मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना।
जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेश दिया।
जनता दरबार में टाना भगत कमेटी के जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त से टाना भगत समुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।
शहर के बेलवाटिका से आयी बेबी देवी ने उपायुक्त से परिवारिक लाभ देने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह सदर प्रखंड के कौड़िया से आये दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ उनके दो भाइयों के नाम से भूमि बंदोबस्त किया गया है,
जिसका पर्चा भी उपलब्ध है लेकिन उक्त भूमि का ऑनलाइन रसीद नहीं निर्गत किया गया है, जिसके वजह से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।