मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति, पोशाक व पाठ्य पुस्तक वितरण, ई-विद्या वाहिनी सहित झारखंड शिक्षा परियोजना और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी छूटे हुए छात्र-छात्राओं के आधार सीडिंग का कार्य जल्द कराने और योग्य छात्र-छात्राओं को सुचारू रूप से छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बच्चों का खाता तत्काल खुले ताकि बच्चों को अन्य योजनाओं का लाभ लेने में भी सहूलियत हो।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एलडीएम के साथ समन्वय बनाते हुए बच्चों का बैंक खाता खुलवाने पर बल दिया। उपायुक्त ने सभी बीईईओ व बीपीओ को निरंतर रूप से विद्यालयों का भ्रमण करने की बात कही।
उपायुक्त ने सरकारी स्कूल में ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का सही संचालन सुनिश्चित कराने की बात कही।
उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जिम, वाई-फाई की सुविधा, बाउंडरी वाल, वेंडिंग मशीन, सीसीटीवी की अद्यतन जानकारी ली।