पलामू उपायुक्त ने टाना भगत के विकास के लिए योजनाओं का लाभ देने को लेकर किया निर्देशित

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार की शाम को जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी।

समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं टाना भगतों के लिये संचालित की जा रही है उसका लाभ उन्हें मिले पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेें।

बैठक में टाना भगतों के बताये गये स्थान पर एक चापाकल गड़वाने पर भी निर्णय लिया गया.वहीं टाना भगतों की ओर से उपायुक्त के समक्ष 13 सूत्री मांग भी रखी गयी।

बैठक में टाना भगतों को प्रधानमंत्री आवास एवं भीम राव अम्बेडकर आवास देने, कृषि से संबंधित उपकरण,खाद बीज निःशुल्क उपलब्ध करवाने,

आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने,विद्युत कनेक्शन देने, पेयजल सुविधा विकसित करने एवं सिंचाई के साधन उपलब्ध करवाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, डीएफओ सहित अन्य पदाधिकारी एवं टाना भगत मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article