मेदिनीनगर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त शशि रंजन ने होम आइसोलेशन की नयी गाइड लाइन्स जारी की है।
उन्होंने बताया कि नयी गाइडलाइन के मुताबिक एसिंप्टोमेटिक एवं हलके लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गयी है।
जिले में कोविड-19 के संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए इसे रोकने हेतु होम आइसोलेशन में रखने के लिए डीआरडीए डायरेक्टर स्मिता टोप्पो को पलामू जिला के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
कोविड संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रहना चाहतें हैं उन्हें वेब पोर्टल ”स्वरक्षा” में अपना एसआरएफ आईडी,मोबाइल नंबर,सैंपल कलेक्शन की तिथि अपलोड करना होगा.जिसके पश्चात होम आइसोलेशन में रहने के संबंध में अंतिम निर्णय इंसिडेंट कमांडर द्वारा लिया जायेगा।
बुजुर्ग मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर रहेंगे। इसके लिए प्रॉपर वेंटिलेशन रहना जरूरी है।
मरीज को ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह दी गयी है। ऐसे मरीज जो एचआईवी संक्रमित हैं या जिनका ट्रांसप्लांट हुआ हो और कैंसर के मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद ही होम आइसोलेशन में जाने की इजाजत होगी।