मेदिनीनगर: पांकी थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्र ताल स्त्रोनत उच्च विद्यालय के प्रांगण में 134 सीआरपीएफ बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजीव झा के नेतृत्व में शुक्रवार को सिविक एक्शन प्लान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर जरूरतमंद ग्रामीणों के बिच कंबल, रेडियो, मछरदानी, खाना बनाने का बर्तन वितरण किया गया।
मौके पर द्वितीय कमान के अधिकारी राजीव झा ने कहा की आज असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोलबंद होने की आवश्यकता है, ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके।
उन्होंने कहा कि जो भी युवक अपनी राह से भटक गए हैं वो वापस लौट कर मुख्य धारा में जुड सकते हैं साथ ही एक अच्छे नागरिक बनकर बेहतर जीवन जिने के साथ साथ अपने आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर नागरिक बनने में मदद कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण और पुलिस के बीच बेहतर व मधुर संबंध स्थापित करना है साथ ही समाज के भटके हुए लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो वे बेझिझक पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।