मेदिनीनगर: जिले में सड़क हादसों की रोकथाम, घायलों को समय से उपचार मुहैया कराने एवं समस्त सूचनाएं ऑनलाइन करने के उद्देश्य से गुरुवार को एनआईसी के सभागार में विभिन्न थानेदारों एवं प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में डीआईओ रणबीर सिंह ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को इस एप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योजना से सरकार को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझने मदद मिलेगी।
इसमें पुलिस,परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित रिपोर्ट दर्ज कर जल्द सड़क दुर्घटनाओं का समाधान करने के लिए भविष्य में कार्य करेंगे।
उन्होंने आईआरएडी प्रोजेक्ट के उद्देश्य एवं होने वाले फायदों के बारे में बताया। रोल आउट मैनेजर अंजली ने प्रोजेक्ट की मोबाइल एवं वेब एप्लीकेशन के बारे में डाटा एंट्री का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वयं एप चलाकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सूचना एवं विज्ञान प्राधिकारी रणवीर सिंह द्वारा सभी लोगों को ऐप के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया गया।
आईआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल से ही ऑन स्पॉट इंट्री की जा सकेगी। मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर उससे जुड़े तथ्य, व्यक्तियों व वाहन आदि की जानकारी भरी जा सकती है
.जिले में एनआईसी की ओर से जिला सूचना पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला पुलिस के नोडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार और डिस्ट्रिक रोल आऊट मैनेजर (डीआरएम) मैनेजर अंजली है।
डीआरएम अंजली के अनुसार पोर्टल में फील्ड अफसर जैसे ही डिटेल डालेंगे, वह थाना प्रभारी के लॉगिन में आ जाएगा।