पलामू SDO ने कई गांवों का दौरा कर टीकाकरण कार्य का लिया जायजा

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों का दौरा कर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया।

साथ ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे वृद्धजनों एवं गांव के जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। एसडीओ के साथ चैनपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चमन भी थे।

एसडीओ ने एक महिला को टीकाकरण के लिए उसे एवं उसके परिवार जनों को काफी समझाया। इसके बाद वह टीकाकरण केंद्र पर आने को तैयार हुई, जिसके बाद उसे टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण टीम द्वारा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखने आदि की सलाह भी दी जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीओ ने लोगों से कहा कि सभी लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे, तो कोविड संक्रमण के इस जंग में हम सभी एक बार फिर से विजयी प्राप्त करेंगे।

Share This Article