मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद अनुमंडल के अलि मदद गांव के घुटघोरी पहाड़ी के समीप शुक्रवार को एक बोरे में कसा एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। शव एक प्लास्टिक के बोरे में कसा था, जिसे कुत्तों ने बोरे को नोंच डाला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बोरे से खुलवाया तो शव चार भागों में धारदार हथियार से काट कर फेंका मिला।
शव के एक पैर को कुत्ते ने घसीट कर काफी दूरी पर छोड़ा था, जिसे पुलिस बरामद कर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।