पलामू में लोगों ने चियांकी पार्क में की मस्ती

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: शहर वासियों को चियांकी पार्क के रूप में एक नयी सौगात दी गयी है।

नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शनिवार को बड़ी संख्या में शहरवासी चियांकी पार्क पहुंचे। शहरवासी यहां परिजनों, दोस्तों के साथ पहुंच कर क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।

इस दौरान पार्क में लगाये गये विभिन्न किस्म के पौधों के साथ लोग सेल्फी एवं फोटो खिंचवाते नजर आये।

उल्लेखनीय है कि लगभग पांच एकड़ में बने यह चियांकी पार्क में विभिन्न प्रकार की लाइटिंग, ओपन जिम, बच्चों का झूला, स्लाइडर, राउंड पाथ वे, गजीबो, फ़ूड कियोस्क और शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है।

चियांकी पार्क में बच्चों के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है. बच्चों के लिए यहां झूले, खेलने के साधन और एंटरटेनमेंट के लिए अलग-अलग इक्विपमेंट लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पार्क को पूरा ग्रीन लुक दिया गया है, जहां अलग-अलग पौधे लगाये गये हैं। विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे से पूरे पार्क को सजाया गया है। पार्क से पार्क के समीप स्थित चियांकी पहाड़ के अद्भुत नज़ारे को भी निहारा जा सकता है।

Share This Article