पलामू में डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के पांकी थाना क्षेत्र के सूरी गांव से 12 जनवरी को हुए अपहरणकांड मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। डीएसपी आलोक कुमार टूटी ने बताया कि

ग्रामीण डॉक्टर महबूब अंसारी किसी रोगी का इलाज कराने घर से निकले उसी दौरान उनका अपहरण कर लिया। बाद में अपहरणकर्ताओं द्वारा दो लाख रुपये की मांग की गई थी।

एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इसमें पुलिस ने ग्रामीण डॉक्टर महबूब अंसारी को सकुशल किया बरामद।

इस कांड में संलिप्त दो आरोपी अर्जुन भुइयां और सुधीर भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार कलाम अंसारी का पुलिस तलाश कर रही है।

डीएसपी के अनुसार फिरौती की रकम मांग करने वाले गिरोह को चिन्हित किया जा चुका है। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article