मेदिनीनगर: शहर स्थित सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी की मंगलवार की देर रात को मौत हो गई। जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की।
साथ ही कहा कि एक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल टीम का गठन किया जाएगा जो शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट समर्पित करेगा।
बताया गया है कि पत्नी की हत्या के आरोप से पहले भी अरविंद जेल जा चुका है। लंबे समय से मृतक कैदी की तबीयत खराब थी। उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल में रहने वाले सभी कैदियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सुबह का नाश्ता, दोपहर जा भोजन और रात्रि भोजन स्वचालित यंत्र द्वारा बनाया जाता है।
24 घंटे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है। कैदियों द्वारा यहां तौलिया और गमछा तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल कैदियों के बीच में ही किया जाता है।
इतनी समुचित व्यवस्था के बीच किसी कैदी की लंबे समय से तबीयत खराब ही और उसकी मौत हो जाती है तब के बिंदुओं पर जांच की दरकार है।