मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सोमवार को जिले में कार्यरत कोविड-19 के सभी फ्रंट लाइन वर्कर जिन्हें कोविड-19 के दूसरी डोज़ का टीका लिये नौ माह हो चुके हैं,
उन्हें बूस्टर डोज़ टीकाकरण के लिए समाहरणालय परिसर में विशेष शिविर लगाया जायेगा।
इसे लेकर उपायुक्त ने शनिवार को सिविल सर्जन को सभी आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान को स्वयं तथा उनके कार्यालय के सभी फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लेने के लिए निर्देशित किया है।