मेदिनीनगर: बुधवार को 21वीं राज्यस्तरीय जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन पलामू के उपायुक्त शशि रंजन करेंगे।
चैंपियनशिप के लिए सभी जिलों से प्रतिभागियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया है।
उक्त जानकारी बुधवार को आयोजन समिति की बैठक में दी गई। स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण में संपन्न बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने की।
बैठक में बताया गया कि उदघाटन समारोह बुधवार को एक बजे से प्रारंभ होगा। उदघाटन समारोह के पूर्व सभी खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के सदस्य शहर के सभी मुख्य मार्गों से मार्च पास्ट करेंगे।
सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था स्थानीय गिरिवर उच्च विद्यालय एवं के जी उच्च विद्यालय में की गई है।
बैठक में आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी, मिडिया प्रभारी नवीन तिवारी,राजीव रंजन पांडेय, सुधीर दूबे, कल्याण वर्मा, सतीश तिवारी, दीपक लाल, बाल मुकुंद पांडेय एवं हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।।