मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा हुई।
बैठक में प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां गति के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर भी कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सेंट्रलाइज्ड प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय में स्थान एवं तिथि निर्धारित करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान एवं मतगणना को लेकर त्वरित गति से तैयारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ 7 से 12 मई तक अंतिम रूप से फाइनल रेंडमाइजेशन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सुविधा हो।
संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बातें कही
उन्होंने व्यय कोष के पदाधिकारियों को उम्मीदवारों का व्यय से संबंधित आकलन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों के व्यय पर नजर रखने की बातें कही।
मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मीडिया मॉनिटरिंग से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने उम्मीदवारों के ऑडियो-वीडियो का प्रमाणन करने, उसके आपत्तिजनक सामग्री अथवा विज्ञापन की सुक्ष्मता से जांच कर हटवाते हुए अभ्यर्थियों को उस सामग्री का प्रसारण एवं प्रकाशन की अनुमति देने की बातें कही।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार ऐसा कोई पोस्टर, इश्तेहार, पैम्पलेट या परिपत्र नहीं निकाल सकते हैं, जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता अंकित नहीं हो।
साथ ही किसी उम्मीदवार के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से उसके व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीदवार के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन कराना जो मिथ्या हो या जिसके सत्य होने का विश्वास न हो, वैसे सामग्रियों की प्रकाशन, प्रसारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बातें कही।