दर्दनाक हादसा : झारखंड में बारातियों की कार पुल की दीवार से टकराई, हवा में उड़ते हुए 20 फिट निचे गिरी, पांच की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर/औरंगाबाद: जिले में बारात से लौट रही एक कार नवीनगर- जपला मुख्य मार्ग पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

कार ने पुल की दीवार कोतोड़ते हुए हवा में उड़ गई और करीब 20 फिट नीचे नहर में जा गिरी। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी बीएचयू अस्पताल भेजा गया।

मृतकों में सारे लोग झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छतरपुर से ही बारात बिहार के नवीनगर गई थी।

मृतकों में छतरपुर के खाटिन निवासी रंजीत कुमार, खजुरी निवासी अभय कुमार, सड़मा के अक्षय कुमार एवं छतरपुर के शुभम कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं।

दर्दनाक हादसा : झारखंड में बारातियों की कार पुल की दीवार से टकराई, हवा में उड़ते हुए 20 फिट निचे गिरी, पांच की मौत

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया

बताया जाता है कि बिहार के नबीनगर के दीघा गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग कार से लौट रहे थे। रविवार तड़के करीब चार बजे नवीनगर-जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को यूपी के वाराणसी बीएचयू अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला, वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

Share This Article