पलामू में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे तीन नक्सली गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िला पुलिस ने नक्सल प्रभावित रामगढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गुरुवार को टीएसपीसी के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री को भी जब्त किया है। गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के विजयशंकर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में नन्हका यादव उर्फ नन्हकू यादव (30), कैला यादव उर्फ कैला उर्फ संदीप (26), और मदान यादव (40) के नाम शामिल हैं।

तीनों नक्सली कई नक्सल हमले के आरोपी हैं। गिरफ्तार तीनों कभी पीएलएफआई के सदस्य थे और बाद में टीएसपीसी में शामिल हो गए थे।

उक्त तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। दो ज़िले के पांकी के और एक चतरा इलाके के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पिट्ठू बैग, भरठुआ बंदूक, बारूद और मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है।

Share This Article