मेदिनीनगर: चैनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को लूट मामले में दो आरोपितों श्यामुद्दीन अंसारी और आयूब अंसारी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 नवम्बर की शाम को इटको गाँव के जयनगरा पूल के पास भारत फाइनेंस कम्पनी के एजेंट शिव शंकर कुमार से हथियार दिखाकर पर दो लोगों ने 11,9,640 रुपये, सैमसंग टैब, मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन लुटा था।
एसपी चंदन सिन्हा के दिशा निर्देश पर पुलिस ने कुमनी गांव से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
उनके निशानदेही पर 76000 रुपये, एक देशी कट्टा और ज़िन्दा गोली और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों पर थाना में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।