मेदिनीनगर: कोरोना के नये वैरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देश पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में वॉर रूम स्थापित किया गया।
इस सम्बंध में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि वॉर रूम खुलने से कोविड़ पीड़ित व्यक्तियों को इलाज के साथ कानूनी मदद भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक वार रूम कार्यरत रहेगा। सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक रविन्द्र कुमार सिंह औऱ भागीरथी दुबे कार्यरत रहेंगे। दो बजे अपराह्न से 10 बजे रात्रि तक बशिष्ठ कुमार और करण थापा पीएलवी कार्यरत रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पीएलवी के अलावा वॉर रूम में चिकित्सक सहित पारा मेडिकलकर्मी भी उपलब्ध रहेंगे। कोविड़ पीड़ित व्यक्ति वॉर रूम में फोन कर चिकित्सीय परामर्श और दवा प्राप्त कर सकते हैं।
जरूरतमंद लोगों के सुविधा के लिए वॉर रूम में कार्यरत कर्मी का फोन नम्बर जारी कर दिया गया है। मोबाइल नम्बर 9693311899, 9308309590, 9939008762 और 7903164571 पर सम्पर्क स्थापित कर कोविड़ पीड़ित व्यक्ति चिकित्सीय परामर्श व कानूनी सलाह ले सकते हैं।