मेदिनीनगर: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र त्रिपुरारी सिंह उर्फ कईल (25) ने सोमवार की देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच मेदनीनगर भेज दिया। मृतक सतबरवा के उप मुखिया के भाई हैं।
थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसने कई बार पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। परिजनों ने सुबह में थाना को घटना की जानकारी दी।