पलामू में लोक अदालत में 14 मामले का निस्तारण

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे के निर्देशन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कच्छप ने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले सात पीठो का गठन किया गया था।

इसमे सुलह समझौता के आधार पर 14 मामले का निस्तारण किया गया और एक लाख 25 हजार रुपए के मामले सेटल किये गए।

लोक अदालत की करवाई भरचुयल व हाइब्रिड दोनो तरह से हुई।वन बिभाग को 74 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उत्पाद विभाग का 27 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।

विद्युत विभाग को 24 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। विदित हो कि 11 दिसम्बर को भी राषटीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे ब्यापक पैमाने पर मामले निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article