मेदिनीनगर: फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की जांच के लिए समाहरणालय लातेहार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों की बैठक हुई।
आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में जुड़वाने से कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहे। इसके लिए सभी सामूहिक रूप से प्रयास करें।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 में अपना सक्रिय योगदान दें, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।
सहयोग से ही लातेहार जिले के साथ-साथ पलामू प्रमंडल व राज्य का मतदाता सूची त्रुटिरहित हो सकेगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की, ताकि कोई भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि 01 जनवरी को 18 वर्ष हो चुके सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।