मेदिनीनगर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक हुई।
बैठक में एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण को गति देते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण करायें।
कैंप आयोजन के पूर्व स्कूल के पोषक क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलायें। उन्होंने कहा कि टीका लेने से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहनी चाहिए।
बैठक में एसडीओ राजेश कुमार साह के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीवर मिंज, सीडीपीओ लक्ष्मी भारती, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चमन कुमार, डीईओ हरेंद्र तिवारी, बीपीएम सुनीता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डॉ.अनूप सहित आंगनवाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित थे।