मेदिनीनगर: प्रमंडल अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन के लिए चयन परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। कल्याण विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक की देखरेख में शिक्षा विभाग के 25 शिक्षकों की टीम मूल्यांकन कार्य कर रही है।
कल्याण विभाग के प्रमंडलीय उपनिदेशक मतियस विजय टोप्पो ने बताया है कि पलामू प्रमंडल के 9 विद्यालयों में रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन प्रक्रिया चल रही है। कल्याण विभाग अंतर्गत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालयों एवं अन्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में वर्ग 6, 7 एवं 8 के लिए रिक्ति के अनुसार नामांकन होना है।
इसे लेकर उनके द्वारा गठित परीक्षा चयन समिति के माध्यम से 31 अक्टूबर को चयन परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में कुल 387 रिक्तियों के विरुद्ध 3504 परीक्षार्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ।
चयन परीक्षा में 3226 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित की जायेगी, तत्पश्चात मेघा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन संबंधित विद्यालयों में होगा।