Sheikh Bhikhari Medical College: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (Sheikh Bhikhari Medical College) के आर्थो विभाग में DMFT मद से तैयार Modular OT का आज विधिवत उद्घाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला, उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर मौजूद बरही विधायक ने जिला प्रशासन को ऐसे ही नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को भी मरीजों के बेहतर देखभाल के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा।
उन्होंने कहा कि 62.13 लाख रुपये की लागत से बने आधुनिक Modular OT के अधिष्ठापन से अब हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक, Hazaribagh सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश व ज्योति सिन्हा मौजूद थे।