Mohan Bhagwat Expressed Concern over Population Decline: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने जनसंख्या में कमी पर चिंता जताई है ।
परिवार के महत्व पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर (Population Growth Rate) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा।
वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए
नागपुर में कठाले कुल सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या नीति वर्ष 1998 या 2002 के आसपास तय की गई थी।
इसके मुताबिक जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। हमें दो से अधिक अर्थात तीन (जनसंख्या वृद्धि दर) की आवश्यकता है, यही जनसंख्या विज्ञान कहता है। यह संख्या महत्वपूर्ण है, इसे कायम रहना चाहिए।
गरीब परिवारों को ₹1500 हर माह देने का सवाल
भागवत के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि संघ प्रमुख कहते हैं कि जनसंख्या बढ़ानी चाहिए, लेकिन क्या वह यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब परिवारों को हर महीने 1500 रुपये देंगे? वहीं, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि पिछले कुछ समय से संघ प्रमुख जो कुछ कहते हैं, उससे भाजपा असहज महसूस करने लगती है।