मोइन अंतिम 2 टेस्ट से हटे, बेयरस्टो की इंग्लैंड टीम में वापसी

News Aroma Media
2 Min Read

चेन्नई: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैचों से हट गए हैं और उन्होंने बायो बबल से निकलते हुए स्वदेश लौटने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी।

इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।

मोइन के टीम से हटने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे के लिए 17 सदस्यीय इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं।

इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था लेकिन टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीत कर इंग्लिश टीम से हिसाब बराबर कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब दोनों टीमें अहमदाबाद का रुख करेंगी, जहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

रूट ने कहा, मोइन ने स्वदेश जाने का फैसला किया है। वाकई में उनके लिए यह मुश्किल दौरा रहा है।

शुरुआत में ही यह कहा गया था कि अगर खिलाड़ी ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें बायो बबल से बाहर जाने की जरूरत है तो, उनके पास यह विकल्प है।

यह महत्वपूर्ण है कि हम उनके साथ खड़े रहें। उम्मीद है कि वे बेहतर महसूस करेंगे।

ऑफ स्पिनर मोइन श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इस कारण वह श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जैक क्रॉवले, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Share This Article