किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत Pauakhali Thana (पौआखाली थाना) क्षेत्र में पदस्थापित महिला सिपाही (Lady Soldier) ने महिला थाना में आवेदन देकर 26 अक्टूबर की शाम पौआखाली बाजार में काली पूजा (Kali Puja) के बाद मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) में विधि व्यवस्था को लेकर ड्यूटी (Duty) पर तैनात महिला सिपाही के साथ विसर्जन जुलूस में रामा शंकर शाह के किराना स्टोर (Grocery Store) के सामने अचानक से तीन मनचले बदमाश राजू रावत उर्फ भंगलू महतो, पिता-भीम महतो, सचिन साह पिता-उमाशंकर साह दोनों वार्ड नंबर-09 पौआखाली निवासी एवं सुधीर कुमार यादव पिता-राजकिशोर यादव धोबीपट्टी वार्ड नंबर-08 पौआखाली निवासी ने महिला सिपाही को घेरकर छेड़खानी (Flirting) की और अश्लील टिप्पणी (Obscene Remarks) करने लगे, महिला सिपाही के शोर मचाने पर उसे तीनों मनचले बदमाशों ने धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगे।
तीनों पुनः कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं
महिला सिपाही (Lady Soldier) के चिल्लाने के बाद कुछ दूर पर खड़ी महिला सिपाही और अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर आए और महिला सिपाही को सुरक्षित स्थान पर ले गए वही आवेदन में पीड़ित महिला सिपाही (Victim Female Soldier) ने बताया कि वह अब उक्त तीनों लोगों की धमकी (Threat) से डरी हुई है और वे तीनों पुनः कोई अप्रिय घटना (Untoward Incident) को अंजाम दे सकते हैं।
पीड़ित महिला सिपाही के लिखित आवेदन पर महिला थाना में तीनों मनचले के विरुद्ध कांड संख्या-42/22 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
रविवार को महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।