चतरा: चतरा के सुरही मोहल्ले की दो लड़कियां ट्यूशन पढ़ने के लिए झुमड़ा जा रही थीं।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटों के भीतर टाईगर गिरोह के अपराधी उत्तम यादव समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें की पांच मनचलों ने उनसे छेड़खानी की। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने न सिर्फ युवतियों को भद्दी गालियां दीं, बल्कि एक लड़की ने न केवल विरोध किया, उनसे भिड़ भी गई।
वहीं, युवक ने दरिंदे की तरह लड़की पर पैरों से वार किया। एक मनचला जान से मारने की धमकी भी देता दिखा।
इस मामले में युवतियों ने सदर थाना में उत्तम यादव, गौतम कुमार, अमित यादव, पिंटू यादव व रितेश यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था।