मोमोटा कोविड-19 पॉजिटिव, जापान ने थाईलैंड टूर्नामेंट्स से नाम वापस लिया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बैंकॉक: जापान के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद थाईलैंड में होने वाले दो टूर्नामेंट्स में से जापान ने अपने एकल और युगल खिलाड़ियों का नाम वापस ले लिया है।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने एक बयान में कहा है कि मोमोटा का जापान की पूरी टीम के साथ थाईलैंड रवाना होने से पहले टोक्यो के नारिटा एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था।

टीम रविवार को थाईलैंड के लिए निकलने वाली थी।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, निप्पन बैडमिंटन संघ (एनबीए) ने अपने एकल और युगल खिलाड़ियों का नाम योनेक्स थाइलैंड ओपन (12 से 17 जनवरी) और टोक्यो थाईलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) से वापस ले लिया है।

बयान में कहा गया है, पूरी जापानी टीम तीन जनवरी को बैंकॉक के लिए रावना होने वाली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोमोटा एक दिन पहले टीम के साथ जुड़े थे।

कोविड-19 महामारी के बाद बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के एशियाई चरण की शुरुआत दो सुपर 1000 सीरीज ईवेंट से हो रही है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि सभी टूर्नामेंट्स कार्यक्रम के मुताबिक ही खेले जाएंगे।

Share This Article