मवेशी से टकराई बाइक फिर दूसरी बाइक को ठोका, हादसे में एक महिला और मवेशी की मौत, पांच अन्य घायल

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों बाइक पर सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी भेजा गया,

News Desk
2 Min Read

Fatal Road Collision in Palamu District: पलामू जिले में पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ के सूरजवन माड़न गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क पर मवेशी से टकराने के बाद दो बाइक के बीच जोरदार भिडंत हो गयी। जिससे एक महिला की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर Bike से टकराने वाले मवेशी की भी कुछ देर के बाद मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया।

मवेशी को देख चालक ने खो दिया नियंत्रण

घटना के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 9 बजे पांकी से मेदीनीनगर की ओर दो बाइक पर सवार बच्चे समेत पांच लोग मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच अचानक सड़क पर आए एक मवेशी को देख चालक ने नियंत्रण खो दिया और मवेशी से टकरा गयी। इसके बाद बाइक विपरीत दिशा आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गयी।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों बाइक पर सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी भेजा गया, जहां डॉक्टर रेयाज अनवर ने करार गांव के नादगाद टोला निवासी रामरती देवी को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article