मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बच्चू यादव को मिला रिलीज ऑर्डर, ED के स्पेशल कोर्ट ने…

Money Laundering के आरोपी बच्चू यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया।

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : Money Laundering के आरोपी बच्चू यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें दो-दो लाख के दो बेल बांड भरने के निर्देश दिए।

बच्चू यादव के दो बेल बांड प्रस्तुत किए जाने पर कोर्ट ने उनका रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया, जिसे बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को भेजा गया है। कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया है कि यदि उनका पासपोर्ट है तो उसे अदालत में जमा करें।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को बच्चू यादव की जमानत याचिका पर Supreme Court ने फैसला सुनते हुए बच्चू यादव को जमानत प्रदान की थी। Jharkhand High Court से बच्चू यादव की जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी, जिसके बाद उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि वह इस मामले में निर्दोष है। साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है।

बच्चू यादव को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अगस्त, 2022 को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। ईडी की ओर से बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। मामले में उनके खिलाफ ईडी कोर्ट में आरोप गठन भी हो चुका है। मामले को लेकर ईडी ने ईसीआईआर 4/ 2022 दर्ज किया है।

Share This Article