मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ED ने दो DTO, चार DMO और प्रेम प्रकाश से कर रही पूछताछ

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को ईडी दो जिलों के डीटीओ, चार जिलों के डीएमओ और प्रेम प्रकाश से एक साथ पूछताछ कर रही है।

सभी को एक दूसरे के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। डीटीओ और डीएमओ अपने साथ फाइल लेकर एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय (ED Office) पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा ईडी खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से भी पूछताछ कर रही है।

यह छापेमारी मनरेगा घोटाले में हुई थी

चारों डीएमओ से गुरुवार को भी पूछताछ की गई थी। इसके अलावा सत्ता शीर्ष में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को एक बार फिर शुक्रवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया है। उनसे भी पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।

यह छापेमारी मनरेगा घोटाले (MGNREGA SCAM) में हुई ती। जांच के दौरान धीरे-धीरे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग तक पहुंच चुका है। मामले में लगातार ईडी पूछताछ और छापेमारी कर रही है।

Share This Article