Money Recovered from Car in Sahibganj: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन ने राधानगर हाईस्कूल चौक (Radhanagar High School Chowk) के समीप चेकपोस्ट बनाया है।
इस चेकपोस्ट पर शनिवार की दोपहर वाहनों की जांच के दौरान एक गाड़ी से 04 लाख 33 हजार 500 रुपये बरामद किए गए।
जांच के दौरान पुलिस ने चार पहिया वाहन (JH05DH5198) की तलाशी ली। इससे पुलिस ने 04 लाख 33 हजार 500 रुपये बरामद किए।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये पैसे राजमहल के एक सीमेंट व्यवसायी के हैं। चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट BFT अब्दुल रजाक अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गाड़ी से बरामद रुपये की जांच की जा रही है। सीमेंट व्यवसायी ने भी व्यवसाय से जुड़ी राशि होने की बात बताई है।
मौके पर राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे।