उलानबटोर: कोरोनावायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के बाद मंगोलिया 1 मई से अपनी हवाई सीमा को फिर से खोलने की योजना बना रहा है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकें।
देश के प्रेस ऑफिस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, प्रधानमंत्री लुवासनमस्राइ ओयुन-एर्डेन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, 1 मई से बायंट-उखा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को फिर से शुरू करने की योजना है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्राएं फिर से शुरू हो सकें।
बयान में आगे कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डर कंट्रोल स्टॉफ का टीकाकरण और ग्लास बैरियर लगाने जैसे तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि मंगोलिया में फरवरी 2020 के दूसरे हफ्ते यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था।
मंगोलिया में अब तक 6 मौतें और 3,076 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 80 फीसदी रोगी बीमारी से उबर चुके हैं।
यहां पिछले हफ्ते से ही कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।
इसका लक्ष्य अपनी 33 लाख की आबादी के कम से कम 60 फीसदी हिस्से का टीकाकरण करना है।