Monkeypox Update : 70 से अधिक देशों में Monkeypox फैलने के कारण शनिवार को WHO ने इसे Global Health Emergency घोषित किया है।
इस घोषणा से उपचार के लिए निवेश में तेजी लाई जा सकती है। इस रोग के लिए टीका विकसित करने की आवश्यकता है।
मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की ‘इमरजेंसी कमेटी’ के सदस्यों के बीच आम सहमति ना होने के बावजूद WHO के महानिदेशक टेड्रोस ए. घेब्रेयसस ने यह घोषणा की। यह पहला मौका है जब WHO प्रमुख को इस तरह का फैसला लेना पड़ा।
हालांकि, Monkeypox मध्य और पश्चिम अफ्रीका के कई हिस्सों में दशकों से मौजूद है लेकिन अफ्रीका महाद्वीप के बाहर पहली बार इसका प्रकोप इतने बड़े पैमाने पर नहीं हुआ था। मई तक लोगों के बीच इसका व्यापक प्रसार भी नहीं हुआ था। इस रोग का प्रकोप एक असाधारण घटना है यह अन्य देशों में भी फैल सकता है इसलिए इसे वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया गया है। इस पर समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है।