धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया मानसून, फिर भी आज कहीं कहीं हो सकती है भारी बारिश

इसके बावजूद रविवार और सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश तू कुछ जगह भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की भी बारिश हो सकती है

News Desk
2 Min Read

Monsoon has gradually weakened : लगभग तीन दिनों तक झारखंड में मानसून की फिर से सक्रियता का असर दिखा था, लेकिन अब यह फिर धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।

इसके बावजूद रविवार और सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश तू कुछ जगह भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की भी बारिश हो सकती है ऐसी स्थिति अगले 4 से 5 दिनों तक बनी रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है।

राज्य में रविवार को अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वज्रपात की भी संभावना है। रविवार को पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में वज्रपात के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।

कल लातेहार में हुई सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, शनिवार को लातेहार में सबसे ज्यादा 71.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा गोड्डा में 32.5 एवं जामताड़ा में 12.5 मिली बारिश हुई। सरायकेला खरसावां सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरायकेला में अधिकतम तापमान 37.5 रहा। एक जून से 13 जुलाई तक राज्य में सामान्य वर्षापात (316.7 मिमी) की तुलना में वास्तविक वर्षापात (161.9 मिमी) कम है। इस लिहाज से मानसून सीजन में अभी तक राज्य में सामान्य से 49 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

Share This Article