रांची: दूसरे चरण में अब जाकर झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) सक्रिय हुआ है। पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) की सूचना है।
कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बारिश (Rain) हुई। एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा 212.4 मीमी पाकरटंड सिमडेगा में दर्ज किया गया। उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में मानसून सक्रिय रहने से बारिश की कमी दूर हो जाएगी।
मौसम संबंधी महत्वपूर्ण बातें
2 अगस्त को राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा) और पश्चिमी भागों (गढ़वा, लातेहार, गुमला सिमडेगा) में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
3 अगस्त तक इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात (Thunder and Lightning) की भी आशंका है।
3 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी
वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर लोगों को सावधान किया है।
अब तक कितनी बारिश
एक जून से एक अगस्त तक 291.3 मिमी ही बारिश हुई है। इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 517 मिमी है। झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 70 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है। वह भी सामान्य से कम ही है। साहिबगंज (Sahibganj) में सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है।