रांची: Ranchi बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Birsa Munda Airport Authority of India) की नई पार्किंग पॉलिसी (New Parking Policy) के तहत दरों में बदलाव किया गया है।
नई दर 5 जुलाई से लागू होगी। नए नियमों के अनुसार 0 से 8 मिनट तक किसी भी गाड़ी को एंट्री गेट से एग्जिट गेट के बीच कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आठ मिनट से ज्यादा समय होने पर प्राइवेट गाड़ियों को 30 रुपये और व्यावसायिक गाड़ियों (Commercial Vehicles) को 115 रुपये देने होंगे।
30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 80 रुपये लगेंगे
नए पॉलिसी के अनुसार, पार्किंग टैरिफ (Parking Tariff) में भी बदलाव किया गया है। नयी दरों के अनुसार, बस-ट्रक को 30 मिनट तक 170 रुपये देने पडेगे। वही 30 मिनट से 120 मिनट तक 250 रुपय देने होंगे।
ऑटो और XUV को 30 मिनट तक 20 रुपये देना होगा। 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 35 रुपये देने होंगे। प्रीमियम कार पार्किंग (Premium Car Parking) के लिए 30 मिनट तक 75 रुपये लगेंगे।
वहीं 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 80 रुपये लगेंगे। प्राइवेट कारों को 30 मिनट के लिए पार्किंग शुल्क 30 रुपये लगेगा। वहीं 30 मिनट से 120 मिनट तक 40 रुपये देना पड़ेगा।
टू-ह्वीलर गाड़ियाें (Two Wheeler Vehicles) को 30 मिनट तक के लिए 10 रुपये देना होगा। 30 मिनट से 120 मिनट तक के लिए 15 रुपये देना होगा।
कर्मचारियों के लिए पार्किंग शुल्क महीने के हिसाब से बदला गया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी पार्किंग दरों को बदला गया है। कर्मचारियों के लिए पार्किंग शुल्क महीने के हिसाब से बदला गया है।
ऑटो ट्रक और मालवाहक गाड़ियों (Freight Trains) के लिए एक महीना का शुल्क दो हजार रुपये रखा गया है। वहीं टू-ह्वीलर गाड़ियों को एक महीने के लिए 3000 रुपये देने होंगे।