ब्राजील में कोरोना से फिर एक दिन में 1 हजार से ज्यादा मौतें

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रियो डी जनेरियो: ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस से 1,171 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद यहां मौतों का कुल आंकड़ा 197,732 पर पहुंच गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 56,648 नए मामलों का पता चला।

फरवरी के अंत में महामारी की शुरूआत के बाद से यहां अब तक कुल मामलों की संख्या 7,810,400 तक पहुंच गई है।

30 दिसंबर को 1,194 मरीजों की मौत के बाद, मंगलवार को दर्ज की गई मौतों की संख्या सितंबर के बाद से सबसे ज्यादा दैनिक मौतें हैं।

अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोविड-19 मौतों वाला देश है, और मामलों की संख्या में तीसरा सबसे बड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ब्राजील में सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो राज्य में 1,486,551 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 47,222 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद रियो डी जनेरियो में 443,607 मामले और 25,837 मौतें हुईं।

ब्राजील में फिलहाल कोविड-19 के प्रकोप की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें दिसंबर के बाद से मामलों में काफी अधिक वृद्धि हुई है, जिसके चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली पर काफी दबाव बढ़ गया है।

उत्तरी अमेजॅन राज्य की राजधानी मनौस में मंगलवार को 180 दिनों के आपातकाल की घोषणा की गई। यहां कोविड-19 रोगियों से अस्पताल भरे पड़े हैं और कहीं भी कोई बेड खाली नहीं है।

Share This Article