धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को कतरास, तेतुलमारी एवं सिंदरी समेत कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 300 से अधिक वाहनों की जांच की गई।
जांच में 34 वाहनों को एमवी एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं में दोषी पाकर उनसे जुर्माना वसूला गया।
लापरवाही से वाहन चलाने वाले 7 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसे सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अभियान के तहत कतरास में यातायात प्रभारी राजेश्वर प्रसाद वर्मा एवं सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम तथा सिंदरी थाना में यातायात पुलिस एवं सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के सदस्य शामिल थे।