ओटावा: महामारी की दूसरी लहर के बीच कनाडा में कोविड-19 मामलों की संख्या 6,50,922 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस के कारण मृत्यु का आंकड़ा 16,788 हो गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के हवाले से कहा कि 1 से 7 जनवरी को देश में राष्ट्रीय स्तर के आंकड़ों का दैनिक औसत 7,672 रहा।
देश में अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों और उनकी मौतें की संख्या बढ़ रही है।
प्रांतीय और क्षेत्रीय डेटा के मुताबिक कोविड-19 के कारण इसी अवधि के दौरान रोजाना अस्पतालों में 4,336 लोगों का इलाज किया गया।
शुक्रवार को रिकॉर्ड 4,249 मामले सामने आने के बाद ओंटारियो में शनिवार को 3,443 नए मामले दर्ज हुए।
वहीं क्यूबेक प्रांत में 3,127 नए मामलों की पुष्टि हुई।
यहां मामलों की कुल संख्या 2,26,233 हो गई है। यहां शनिवार की रात 8 बजे से एक महीना का कर्फ्यू लगा दिया गया।
इसके तहत लोग रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक बिना किसी जरूरी कारण के बाहर नहीं निकल सकेंगे।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,000 से 6,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।
शनिवार की सुबह क्यूबेक के प्रीमियर फ्रेंकोइस लेगौल्ट ने कहा, कर्फ्यू लगाने के पीछे मुख्य कारण सभाओं को रोकना है।
यहां तक कि बहुत छोटे स्तर पर भी लोगों को इकट्ठा होने से रोकना है।
सीटीवी की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए जारी किए गए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के तहत गैर-जरूरी यात्राएं करने से मना किया गया है।
इसके बावजूद 1 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 के बीच 4,253 से अधिक कनाडावासी सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिये हवाई गए।