केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.70 लाख से ज्यादा पद खाली, मंत्री जितेंद्र सिंह ने…

उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार मेला के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों (Central Ministries) और विभागों में 10 लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना बना रही है

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : Central Government के अधीन संचालित की जाने वाली सस्थाओं, विभागों और मंत्रालयों (Departments and Ministries) में 9,79,327 पद खाली हैं।

सरकार ने संसद में यह जानकारी दी है। रेल मंत्रालय और संबंधित विभाग में सबसे अधिक वेकेंसी (Vaccancy) हैं।

संसद में सरकार ने बताया कि अकेले रेलवे में 2,93,943 लाख पद खाली हैं।

Railway के अलावा गृह मंत्रालय से जुड़े विभाग, पोस्ट, राजस्व विभाग (Revenue Department) समेत कई ऐसे सरकारी विभाग हैं जहां सबसे अधिक वेकेंसी है।

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.70 लाख से ज्यादा पद खाली, मंत्री जितेंद्र सिंह ने... More than 9.70 lakh posts are vacant in various departments of the Central Government, Minister Jitendra Singh...

- Advertisement -
sikkim-ad

10 लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने सदन को बताया कि केंद्र सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों और विभागों (Ministries and Departments) को खाली पदों को भरने के निर्देश दे दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार मेले (Job Fairs) भी आयोजित किए जा रहे हैं जो आगे रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे।

‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ करते हुए PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस पहल के मकसद के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार मेला के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों (Central Ministries) और विभागों में 10 लाख युवाओं की भर्ती करने की योजना बना रही है।केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 9.70 लाख से ज्यादा पद खाली, मंत्री जितेंद्र सिंह ने... More than 9.70 lakh posts are vacant in various departments of the Central Government, Minister Jitendra Singh...

तीनों सेना में 1.55 लाख से अधिक पद खाली

इससे पहले Rajya Sabha में लिखित जबाव में रक्षा राज्य मंत्री (Secretary of State for Defence) ने बताया था कि तीनों सशस्त्र बलों में 1.55 लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें से सबसे अधिक 1.36 लाख जवानों की कमी आर्मी में है।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) में 8,129 अधिकारियों की कमी है, जिसमें आर्मी मेडिकल और डेंटल कोर के अधिकारियों (Officials) के पद भी शामिल हैं। Navy में 12,428 कर्मियों की कमी है।

रक्षा मंत्री ने संसद में दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि 1,653 अधिकारियों, 29 मेडिकल और डेंटल अधिकारियों (Dental Officers) और 10,746 नाविकों की कमी है। इसके अलावा उन्होंने सदन को बताया कि Airforce में भी 7,031 जवानों की कमी है।

Share This Article