रांची: रांची (Ranchi) जिले में होली (Holi) के दिन सभी शराब दुकानें (Liquor Stores) बंद रहेंगी। DC ने उत्पाद विभाग (Product Department) के आयुक्त व सहायक आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि होली (Holi) के दिन शराब दुकानें न खुलें।
इसके लिए औचक निरीक्षण करें। यदि चोरी-छिपे शराब बिकती मिले तो सख्त कार्रवाई करें। अवैध शराब की बिक्री (Liquor Sales) पर हर हाल में रोक लगाएं।
होली और शब-ए बारात पर शहर की सुरक्षा सख्त रहेगी
होली और शब-ए बारात पर शहर की सुरक्षा सख्त रहेगी। सभी प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों (Sensitive Spots) पर मजिस्ट्रेट (Magistrate) के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। कब्रिस्तानों के पास भी जवान नजर रखेंगे।
जल्द ही इसका संयुक्तादेश जारी होगा। इस बर सात-आठ को होली व शब-ए बारात (Holi and Shab-e-Barat) दोनों त्योहार मनाए जाएंगे।
होलिका दहन व होली (Holika Dahan and Holi) के दिन शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में 200 से अधिक मजिस्ट्रेट (Magistrate), DSP स्तर के कई पुलिस अधिकारियों के अलावा एक हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी (Soldiers Duty) लगाई जाएगी।
DC ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे शांति समिति की बैठक करें।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के लिए जिला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां अलग-अलग पालियों में दंडाधिकारी (Magistrate) तैनात किए जाएंगे। होली पर माहौल बिगाड़ने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जाएगा।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल, फायर ब्रिगेड, रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) समेत अन्य विभागों की ओर से जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
होली के दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें
होली के दिन जिले की सभी शराब दुकानें (Liquor Stores) बंद रहेंगी। डीसी ने उत्पाद विभाग के आयुक्त व सहायक आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि होली के दिन शराब दुकानें न खुलें।
इसके लिए औचक निरीक्षण करें। यदि चोरी-छिपे शराब बिकती मिले तो सख्त कार्रवाई करें। अवैध शराब की बिक्री पर हर हाल में रोक लगाएं।