हजारीबाग: DC नैंसी सहाय (Nancy Sahai) के जनता दरबार (Public Court) में मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक मामलों के आवेदन आए।
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों (Various Rural Areas) की समस्याओं से निष्पादन की आस लिए लोगों की फरियाद को सुनकर DC ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में फरियादियों ने आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, LPC निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान (Compensation Payment) आदि के कई मामले आए। DC ने आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।