हजारीबाग में जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले

लोगों की फरियाद को सुनकर DC ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया

News Update
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: DC नैंसी सहाय (Nancy Sahai) के जनता दरबार (Public Court) में मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक मामलों के आवेदन आए।हजारीबाग में जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले More than three dozen cases came in Janata Darbar in Hazaribagh

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों (Various Rural Areas) की समस्याओं से निष्पादन की आस लिए लोगों की फरियाद को सुनकर DC ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।हजारीबाग में जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले More than three dozen cases came in Janata Darbar in Hazaribagh

जनता दरबार में फरियादियों ने आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, LPC निर्गत करने, पारिवारिक विवाद निपटारा, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान (Compensation Payment) आदि के कई मामले आए। DC ने आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।हजारीबाग में जनता दरबार में आए तीन दर्जन से अधिक मामले More than three dozen cases came in Janata Darbar in Hazaribagh

Share This Article