कीव पर मिसाइल हमले बढ़ाएगा मास्को

News Aroma Media
1 Min Read

मास्को: यूक्रेन की सेना के किसी भी हमले या रूसी क्षेत्र में हानि पहुंचाने के किसी भी प्रयास के जवाब में रूस कीव पर अपने मिसाइल हमलों का विस्तार करेगा। ये जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा, रूसी सैनिकों और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की सेनाओं ने एक सफल हमले के कारण मारियुपोल शहर में इलिच आयरन एंड स्टील वर्क्‍स पर नियंत्रण कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने कीव के बाहरी इलाके में एक सैन्य सुविधा पर हमला करने के लिए उच्च-सटीक समुद्र-आधारित कलिब्र मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

मंत्रालय के अनुसार, रूसी सेना ने 132 विमान, 105 हेलीकॉप्टर, 245 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, 456 मानव रहित हवाई वाहन, 2,213 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 249 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, 966 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, साथ ही यूक्रेनी बलों के विशेष सैन्य वाहनों की 2,110 यूनिटों को नष्ट कर दिया है।

Share This Article