सबसे महंगा तलाक! : दुबई के शेख की पूर्व पत्नी ने तलाक के पैसे से खरीद लिया होटल

News Alert
3 Min Read

लंदन: दुबई (Dubai) के शेख की पूर्व पत्नी ने तलाक के पैसे से एक शानदार होटल (Hotel) खरीदा है। इस महंगे होटल की शानोशौकत की दूर-दूर तक चर्चा हो रही।

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) की पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन (Haya Bint Al Hussain) ने तलाक (Divorce) में मिले पैसे को बेहद खास अंदाज में खर्च किया हैं। उन्होंने ब्रिटेन (Britain) के वेल्स में एक होटल खरीदा है।

Dubai Princess

ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक में समझौते में से एक

हया (Haya) ने पिछले साल ब्रिटेन की सबसे बड़ी तलाक की लड़ाई जीती थी उन्हें 554 मिलियन यानी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिले थे।

ये ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक में एक समझौते में से एक है जिसकी हर तरफ चर्चा हुई थी। जानकारी के अनुसार ‘वेल्स (Vels) में एक एकांत ग्रामीण होटल खरीदा है जिसे वह एक घर में बदलने की योजना बना रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Dubai Sheikh

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की पूर्व पत्नी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें परिवार द्वारा संचालित होटल से प्यार हो गया था, जिसे दूर रखा गया था।

Princess Haya

मैं उसकी सुरक्षा की रक्षा के लिए उसका नाम नहीं ले रहा हूं।’ 47 साल की राजकुमारी हया अप्रैल 2019 में अपने दो बच्चों के साथ UAE से भागकर इंग्लैंड (England) चली गईं थी।

बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया था। बता दें कि शहजादी हया जॉर्डन के दिवंगत शाह हुसैन की बेटी हैं।

Princess Haya

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी थी राजकुमारी हया

एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि राजकुमारी हया बिंत हुसैन के संबंध उनके बॉडीगार्ड (Bodyguard) के साथ थे।

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके अपने कुल 3 बॉडीगार्ड्स के साथ अवैध संबंध रहे थे, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राजकुमारी का उनके ब्रिटिश बॉडीगार्ड (British Bodyguard) के साथ अफेयर (Affair) था। उन्होंने यह बात छिपाने के लिए अपने बॉडीगार्ड को 12 करोड़ रुपये दिए थे।

राजकुमारी हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी थी।

Share This Article