लोहरदगा: जिले के लोहरदगा रेलवे स्टेशन (Lohardaga Railway Station) से थोड़ी दूर हिंडाल्को साइडिंग पुल के पास दोपहर लगभग ढाई बजे चोपन रांची ट्रेन की चपेट में मां-बेटी (Mother Daughter Accident) आ गई।
इस हादसे में आठ साल की बच्ची की मौत हो गई वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है।
महिला और बच्ची की पहचान नहीं हो पायी
इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल लोहरदगा (Sadar Hospital Lohardagga) पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है।
महिला और बच्ची की पहचान नहीं हो पायी है। रेलवे पुलिस मामले (Railway Police Cases) की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।