Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी मां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में मां रीना देवी और उसके प्रेमी बाबू दास मुर्मू की साजिश सामने आई।
फेसबुक से हुई पहचान, लंबे समय से चल रहा था अवैध संबंध
एसपी ने बताया कि आरोपी मां का आरोपी बाबू दास से फेसबुक के जरिए पहचान बना, जो अवैध संबंध में परिवर्तित हो गया। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चला आ रहा था। इस बात के लिए मृतक बेटी मना करती थी, हमेशा रोक-टोक करती थी। इसी कड़ी में एक बार आरोपी बाबू दास के साथ मारपीट भी की गई थी। इस बात का वो खुन्नस पाले हुआ था। इधर, मां भी अवैध संबंध में बाधक बेटी को रस्ते से हटना चाहती थी।
इसी मंसूबे को अंजाम देने के लिए घटना की रात पूरे परिवार के साथ रिश्ते के मामा के घर शादी समारोह में पहुंची, जहां आरोपी बाबू व शिव भी मौजूद था। रात नौ बजे बेटी को बहला फुसलाकर घर के उतर झाड़ी में ले गई। जहां दोनों पुरुष आरोपियों ने बारी-बारी से मासूम के साथ दुष्कर्म किया। फिर गला दबाकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल से तीनों आरोपी शादी समारोह में पहुंचकर बच्ची को खोजने का झूठा नाटक करने लगे।
झाड़ियों में मिला शव
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि 5 मई को बच्ची अपने परिवार के साथ महलीजारा गांव के एक शादी समारोह में गई थी। रात 9 बजे वह अचानक गायब हो गई और अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, फॉरेंसिक जांच जारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल, सिम कार्ड और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है।