मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) में मुजफ्फरपुर शहर (Muzaffarpur City) में अवैध शराब कारोबारी सास-पतोहू को लाखो की शराब (Liquor) के साथ बीते देर रात को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
नए-नए शराब कारोबारियों की करतूतें सामने आ रही
पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार (Bihar) में आए दिन अवैध शराब (Illicit Liquor) पकड़ी जा रही है और नए-नए शराब कारोबारियों की करतूतें सामने आ रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है।
जहां पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक घर में छापेमारी (Raid) कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावन विघा 14 नम्बर रोड की है।
जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गई
पुलिस ने जब इससे मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में बंद 70 कार्टून शराब (Liquor) बरामद किया।जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गई है। शराब की इस खेप (Consignment) एक दिन पहले ही मंगवाई गई थी।
इसके साथ ही मौके से पुलिस ने सास और बहू को गिरफ्तार (Arrest) किया है। घर के पुरुष छापेमारी की भनक लगते ही घर के पीछे वाले दरवाजे से भागने में सफल रहे।पुलिस की माने तो शराब कारोबारी की पत्नी और मां मिलकर शराब बेच रहे थे।
DSP टाउन राघव दयाल ने रविवार को H.S. से बातचीत में बताया की शराब की खेप कहां से मंगवाई गई थी और कौन लोग इसमें शामिल है उन सभी बिंदुओं पर Police की विशेष टीम जांच कर रही है।