गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पालोखरी माइंस (Palokhri Mines) के खदान में स्नान करने गई सास और नवविवाहिता बहू की डूबने से घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने दोनों शवों को Post Mortem के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों पालोखरी की ही रहनेवाली थी।
जानकारी के अनुसार मृतका के घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर खदान स्थित है। खदान पानी से लबालब भरा हुआ है। Atlas Das की पत्नी धनेश्वरी देवी ( 45 ) और उसकी बहू पूनम देवी (20) ( पति कुलदीप दास) एक बच्चा के साथ मंगलवार दोपहर खदान नहाने गई थी। पहले बहू खदान में नहाने लगी और वह गहरे पानी में चली गई। सास ने बहू को डूबते देख उसका हाथ पकड़ कर बचाने की कोशिश की।
सास-बहू के डूबने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत
इस बीच सास भी गहरे पानी में डूब गई। सास-बहू के डूबने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। मौके पर खदान के उपर खड़ा बच्चा दौड़कर घर में परिजन को रोते हुए इशारा किया। परिजन बच्चा को लेकर खदान पहुंचे। देर शाम दोनों का शव तैरता हुआ पाया गया। फिर बेंगाबाद Police को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना के SI एके पांडेय, सूरज कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे।